गोतीर्थ विद्यापीठ में प्रवेश हेतु सामान्य माहिती
• 06 से 11 वर्ष की आयु के विधार्थी अनिवासी के रूप में प्रवेश-पात्र हैं।
• अनिवासी विद्यार्थियों के लिए आवागमन व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी अभिभावक गण की ही रहेगी।
• 09 से 11 वर्ष की आयु के विद्यार्थी अपना संपूर्ण कार्य करने में सक्षम हैं वैसे ही विद्यार्थी निवासी के रूप में प्रवेश-पात्र हैं।क गण की ही रहेग
• विद्यार्थिनी के लिए केवल अनिवासी के रूप में ही प्रवेश का प्रयास कर सकते है ।
• प्रवेश के लिए छात्र के साथ माता-पिता को कार्यलय से पूर्व अनुमति के बाद ही विद्यापीठ आना चाहिए।
• प्रवेश प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष फरवरी-मार्च के महीने में ही होती है।
• योगदान परिवार के सामर्थ्य अनुसार रहता है।
• अतिरिक्त जानकारी के लिए कार्यालय का संपर्क सुबह 09 से 12 और दोपहर को 03 से 06 मे ही करें।