(सहायक प्राध्यापक, शिक्षा पाठ्यक्रमविभाग और विकास, NCERT, नई दिल्ली) ने दि.१०/०२/२०२३ को सुबह ९ बजे से दोपहर २ बजे तक गोतीर्थ विद्यापीठ, कर्णावती की मुलाक़ात ली; इस मुलाकात में उनका संवाद संचालक श्री कल्पेशभाई जोषीजी, श्रीमती शर्वरी बहन जोषीजी एवं संस्थापक श्री गोपालभाई सुतरीयाजी से हुआ।
उन्होने विद्यापीठ परंपरा का अनुभव करते हुए प्रत्येक वर्ग की अध्ययन – अध्यापन पद्धति को समझा और विद्यार्थीगण एवं आचार्य गण से भी वार्तालाप किया।
मुलाक़ात के पश्चात अत्यंत प्रभावित होकर उन्होने इस परंपरा के कई पहलुको भारतीय शिक्षा पाठ्यक्रम में जोड़ने का संकल्प लिया।
जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
बंसी गीर गौशाला एवं गोतीर्थ विद्यापीठ के प्रकल्प से अत्यधिक प्रसन्न होकर उन्होने विद्यार्थी गण को आशीर्वाद एवं शुभेच्छा प्रदान की।



