आज २८ नवंबर २०२२ को गुरुकुल में विशिष्ठ अतिथि श्री मयंक भाई गांधी सपत्नीक पधारे थे। उन्होंने श्री गोपाल भाई के साथ भूमि, मिट्टी और ऑर्गेनिक कृषि विषय की गहन चर्चा की। तत्पश्चात उन्होंने गौशाला परिसर में मिट्टी के विविध प्रकार तथा उनपर गोमय और गौ कृपा अमृतम के सुंदर परिणाम अवलोकित किए।
इस सुअवसर का लाभ गुरुकुल के छात्रों को प्राप्त हुआ।
श्री मयंक भाई गांधी मुंबई के रहने वाले हैं और एक प्रतिष्ठित अर्बन डिजाइनर हैं। वे श्री अन्ना हजारे प्रणीत इण्डिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के मुख्य संयोजक थे और कुछ वर्ष आम आदमी पार्टी की प्रमुख कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे। वर्ष २०१५ में उन्होंने "ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ीकरण से राष्ट्र निर्माण" के संकल्प के साथ ग्लोबल विकास ट्रस्ट के तत्वाधान में ग्लोबल परली आंदोलन की नींव रखी।

